सिरसा के लोहा व्यापारी की कार में पौने दो करोड़ बरामद
जिले में सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर रतिया रोड पर नाकाबंदी कर एक कार से 1 करोड़ 73 लाख 10 हज़ार रुपये बरामद किए।...
Advertisement
जिले में सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर रतिया रोड पर नाकाबंदी कर एक कार से 1 करोड़ 73 लाख 10 हज़ार रुपये बरामद किए। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी मिली। वाहन में सवार व्यक्ति की व्यक्ति की पहचान सिरसा के लोहा व्यापारी हर्ष गणेरीवाला के रूप में हुई है। रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने बताया कि पैसे जमा करके व्यापारी को 24 घंटे का समय दिया गया है कि वे इसके प्रमाण पेश करे।
Advertisement
Advertisement
