चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 6 वारदातों का खुलासा
पानीपत, 11 जून (हप्र)
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने खेतों व घरों में चोरी और दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ।
आरोपियों की पहचान शिव नगर किशनपुरा निवासी कन्हैया व इदगाह कॉलोनी निवासी पप्पू के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार शाम को सनौली रोड स्थित काला आंब मोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। टीम को पानीपत की और से दो युवक एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए, जिन्होंने सीट पर बीच में प्लास्टिक कट्टे में कुछ सामान रखा हुआ था।
बाइक को रूकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उनकी पहचान कन्हैया व पपू के रूप में हुई। प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चेक किया तो वायर से निकली तांबा की तार बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने तांबा की तार अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 12 जनवरी को चौटाला रोड के नजदीक जालपाड़ गांव के खेतों में ट्यूबवेल से चोरी करना स्वीकारा। आरोपियों ने बाइक को 1 अप्रैल को गांधी कॉलोनी से चोरी करना स्वीकारा।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की इन वारदातों के अलावा खेतों व घरों की चोरी की 4 अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।