खेतों से सामान चोरी करने वाले दो आरोपी काबू, पांच वारदात सुलझीं
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने खेतों से सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ में 5 वारदात सुलझी हैं। चोरी शुदा अन्य सामान भी बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने मीडिया को जानकारी दी कि खरक पांडवा निवासी गजे सिंह ने शिकायत दी थी कि सजूमा रोड स्थित उसके खेत में कमरे से अज्ञात ने 10 जुलाई की रात 10 कट्टे यूरिया, 12 कट्टे डीएपी, फीता, सिलेंडर चूल्हा, 2 चारपाई व एक छत पंखा चोरी कर लिया था। थाना कलायत में केस दर्ज करके एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम ने करनाल रोड से आरोपी प्रदीप कुमार निवासी गांव शाहपुर, जिला जींद व शमशेर सिंह उर्फ बबलू सीवन निवासी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त चोरी के अलावा 4 अन्य चोरी की वारदात करनी कबूलीं। गांव दीवाल निवासी नरेश की शिकायत अनुसार 9 जुलाई की रात उसके खेत के कमरे से अज्ञात ने सिलेंडर-चूल्हा, डीजल तेल, चारपाई, पंखा, 35 लीटर दवाई, बैटरी, 40 फीट तार चोरी कर ली थी। इस बारे थाना सदर में केस दर्ज किया गाय था। दूसरे मामले में सजूमा निवासी जयपाल की शिकायत अनुसार 13 जुलाई की रात उसके खेत के कमरे से अज्ञात ने गैस सिलेंडर चूल्हा व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। इस मामले में थाना कलायत में केस दर्ज है। तीसरे मामले में नरड़ निवासी रामचंद्र की शिकायत अनुसार 8 जुलाई को उसके खेत के कमरे से अज्ञात ने 10 फुट तार, 10 कट्टे यूरिया, फराटा, दवाइयां व स्प्रे की टंकी चुरा ली थी। थाना तितरम में मामला दर्ज है। चौथे मामले में करनाल के गांव बिजना निवासी रिंकू की शिकायत अनुसार 23 जून को गांव बिजना से उसकी बाइक अज्ञात लोग चुरा ले गए थे। थाना सदर करनाल में मामला दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी, 32 कट्टे यूरिया, एक चोरीशुदा बाइक, 3 गैस सिलिंडर, 2 पंखे व करीब 50 फीट तार बरामद की गई। दोनों आरोपी दोस्त हैं और एक साथ मिलकर रात के समय सड़क किनारे लगने वाले खेत के कमरों को टारगेट बनाते थे। दोनों आरोपियों पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।