पानीपत छात्र कन्हैया की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
पानीपत, 30 जून (हप्र)
पानीपत के उझा रोड पर साई कालोनी निवासी छात्र कन्हैया की चाकू से गोदकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साई कालोनी निवासी हर्ष व विवेक के रूप में हुई है।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार देर शाम को अज्जीजुलापुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रख कन्हैया की चाकू से गोदकर हत्या करना स्वीकारा है। पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहा से आरोपी विवेक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था और आरोपी हर्ष को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपी हर्ष की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।