मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छात्रा पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, विधायक आफताब पहुंचे पीड़िता के घर

Two accused of attacking a student arrested, MLA Aftab reached the victim's house
बृहस्पतिवार को नूंह विधायक आफताब अहमद पीड़िता के घर पहुंचे ।- हप्र
Advertisement

नूंह जिले के आटा गांव में 12 जुलाई को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना मामले में पुलिस के हत्थे दो आरोपी चढ़ चुके हैं। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस पकड़े गए बालिग आरोपी सौरभ को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार नूंह ने माना कि पुलिस की लापरवाही इस मामले में रही है। अगले तीन - चार दिन में जांच पूरी होने के बाद उन पुलिस अधिकारियों - कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने में ढील बरती।

बाइक सवारों ने किया था हमला, विधायक आफताब ने दिया न्याय का आश्वासन

रोजका मेव थाना क्षेत्र के तहत 17 वर्षीय किशोरी दीपाली सिंह पर दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से शराब की बोतल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले में लड़की के तीन दांत टूट गए और उसे 35 टांके आए हैं। इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। एफआईआर के अनुसार, दीपाली की मां टोनी सिंह, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कैथवाडा, थाना जयसिंहपुर की निवासी हैं और वर्तमान में आटा गांव, थाना रोजका मेव में रहती हैं, ने बताया कि 12 जुलाई को शाम करीब 7:55 बजे दीपाली स्कूटी से दूध लेने गई थी।

Advertisement

उसने रास्ते में कॉलोनी के दो अन्य बच्चों को अपनी स्कूटी पर बिठाया था। वापसी के दौरान, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक लहराते हुए बाइक चला रहे थे। दीपाली ने उन्हें सावधानी से बाइक चलाने को कहा, जिसके जवाब में एक युवक ने उसके चेहरे पर बीयर की बोतल दे मारी। इससे दीपाली को गंभीर चोटें आईं, जिसमें तीन दांत टूट गए और कई जगह तेज धार वाली चोटें लगीं। घायल लड़की को सोहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । उसके बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । पीड़ित की माता ने साफ कहा कि रोजकामेव पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की।

रोजका मेव पुलिस ने टोनी सिंह की शिकायत पर 15 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए। पीड़िता के परिजनों ने भी पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने में देरी और लापरवाही का आरोप लगाया है। अब इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर भी सख्ती का चाबुक चलेगा।

छात्रा के घर पहुंचे विधायक आफताब, जांच का दिया आश्वासन -

बृहस्पतिवार को नूंह विधायक आफताब अहमद पीड़िता के घर पहुंचे और उनके पिता को न्याय का आश्वासन दिलाया। विधायक ने पीड़िता के पिता से कहा कि उन्होंने पुलिस कप्तान से कल ही बात कर न्याय के लिए कहा था। दोषियों को तत्काल सजा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए कहा है।

बता दें कि पहले जहां पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई के नाम पर 3 दिनों तक थाने के चक्कर कटवाए। वहीं अब एसएचओ ,डीएसपी और एसपी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रहे है।

लंबित परियोजनाओं पर सख्त हुए विधायक आफताब अहमद

 

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामनूंहविधायक आफताब