ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंदिर से बैटरी चुराने के दो आरोपी काबू

सदर थाना टोहाना पुलिस ने बैटरी चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को काबू किया है जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह और नरेंद्र सिंह निवासी गांव रूपांवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की...
Advertisement

सदर थाना टोहाना पुलिस ने बैटरी चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को काबू किया है जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह और नरेंद्र सिंह निवासी गांव रूपांवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक बैटरी और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि जितेन्द्र प्रसाद निवासी हैदरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गांव में माता शेंरावाली मंदिर के पास रहता है और मंदिर की देखरेख करता है। मंदिर में इन्वर्टर के साथ एक बैटरी भी लगी हुई थी। 17 जुलाई की दोपहर दो युवक मंदिर से बैटरी उठाकर मोटरसाइकिल ले गए। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त बैटरी की चोरी गुरप्रीत सिंह और नरेंद्र सिंह द्वारा की गई थी।

Advertisement
Advertisement