ठेके के सेल्समैन से चाकू की नोक पर लूट करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
थाना शाहाबाद पुलिस ने ठेके के सेल्समैन से चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू और अमित कुमार उर्फ आशु दोनों निवासी...
Advertisement
थाना शाहाबाद पुलिस ने ठेके के सेल्समैन से चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू और अमित कुमार उर्फ आशु दोनों निवासी कंबासी, जिला अंबाला के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता सतिंद्र सिंह, निवासी गिरिडीह (झारखंड), गांव छपरी, जिला कुरुक्षेत्र में शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है। 31 अक्तूबर की रात लगभग 11 बजे वह ठेके पर मौजूद था, तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां पहुंचे। दोनों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया, हमला किया और गल्ले में रखे करीब 9 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
Advertisement
पीड़ित की शिकायत पर थाना शाहाबाद में मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील वत्स के दिशा-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, पीएसआई हरविंद्र सिंह और एसपीओ विनोद कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Advertisement
