किसान से मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
गांव कन्हड़ी में हुई मारपीट के मामले में शहरी थाना टोहाना पुलिस ने दो नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमृतलाल व कुलजीत सिंह निवासी कन्हड़ी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रह्लाद सिह ने बताया कि...
Advertisement
गांव कन्हड़ी में हुई मारपीट के मामले में शहरी थाना टोहाना पुलिस ने दो नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमृतलाल व कुलजीत सिंह निवासी कन्हड़ी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रह्लाद सिह ने बताया कि पीड़ित जयराम पुत्र टेकसिंह निवासी कन्हड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 16 अगस्त, 2025 को शाम सवा 4 बजे जब वह अपने बेटे अनिल के साथ खेत में नहरी पानी की सिंचाई कर रहा था तो उसी दौरान अमृतलाल, उसकी पत्नी दर्शना तथा उसका बेटा कुलजीत सिंह हथियारों सहित वहां आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जयराम पर तेजधार हथियार से हमला करके जयराम व उसके बेटे अनिल को घायल कर दिया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×