श्री सनातम धर्म मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित
कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर शहर का प्राचीन मंदिर है और पूरे शहर की आस्था का केंद्र बना हुआ है। श्री सनातन धर्म मंदिर में मां भद्रकाली मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, शनिदेव मंदिर,पंचमुखी हनुमान, मां अंजना मंदिर, शिव मंदिर आस्था का केंद्र हैं। मंदिर सभा के द्वारा वृद्ध आश्रम और अनाथालय भी चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने बताया कि सभा के द्वारा अपने धार्मिक कार्यों के अन्तर्गत आज द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई। ज्योतिर्लिंग स्थापना से पहले लगातार मंदिर प्रांगण पिछले तीन दिनों से पूजा-अर्चना की जा रही थी। ज्योतिर्लिंग की स्थापना से पहले शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ कोठी गेट से हुआ। शोभा यात्रा नगर परिषद से पार्क रोड से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। मुख्य पुजारी पंडित ऐमना कुमार गौड़ ने सारा पूजा-अर्चना का कार्य किया। इस अवसर प्रधान रवि भूषण गर्ग ने सभा सदस्यों और शहरवासियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुभाष गोयल, रघुबीर गर्ग, प्रेम सिंगला, चंद्र प्रकाश गोयल, श्याम सुंदर बंसल, अनिल गर्ग, हरि मिश्रा, पवन गर्ग, सुनील गर्ग, इंद्र बंसल, सतपाल मंगला, हरि मिश्रा, प्रवीण चौधरी, राज कुमार, सुरेंद्र अरोड़ा, राकेश मित्तल, प्रवेश बंसल, रमेश बंसल, अनुज गोयल, सज्जन गोयल, कुलदीप मेहरा, केवल कृष्ण गोस्वामी आदि मौजूद थे।