सीएसआईआर-नेट में तुषार सैनी ने देश में 48वां रैंक किया हासिल
बरगट जाटान के छात्र तुषार सैनी ने सीएसआईआर-नेट (रसायन शास्त्र) में पूरे भारत में 48वां रैंक हासिल किया है। तुषार जो मुलाना विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं, ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता हासिल की। तुषार सैनी, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरगट जाटान के छात्र रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन के अलावा अपनी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन को दिया। तुषार ने कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है और प्रत्येक बच्चे को यह करना चाहिए। आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सोहन लाल सैनी ने तुषार सैनी की इस उपलब्धि पर उसे 1 लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल का जो भी बच्चा 10वीं व बारहवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करेगा वे उस बच्चे को 1 लाख का नकद इनाम देकर सम्मानित करेंगे। प्रधानाचार्य रॉबिन कुमार ने सभी छात्रों को तुषार सैनी से प्रेरणा लेने की सलाह दी।