धान की हाईब्रिड फसल पर हल्दी गांठ का प्रकोप
धान की फसल को लेकर किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाढ़, बारिश के कारण हुए जलभराव से धान की काफी फसल पहले ही खराब हो चुकी है, वहीं अब धान की हाईब्रिड फसल पर हल्दी गांठ (फाल्स समट ) रोग का अटैक हो गया। इस क्षेत्र में इस रोग की चपेट में विशेष रूप से 7301 व 7501 की वैरायटी की फसल ज्यादा है। किसानों का कहना है कि बीमारी ने टेंशन बढ़ा दी है। किसान सतपाल कौशिक का कहना है कि रोग के बढ़ने से जहां धान की फसलों की पैदावार काफी काम निकल रही, वहीं पर पीआर हाइब्रिड किस्म की धान में डोडी व हल्दी रोग की समस्या ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इससे जहां पैदावार पर असर पड़ेगा, वहीं धान की क्वालिटी भी गत वर्ष की तुलना में खराब होने की काफी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि धान खरीद की जो शर्तें केंद्र सरकार और प्रदेश में मोटे धान की खरीद पर लगाई हुई है उनमें कम से कम गत वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत को बढ़ाया जाए ताकि किसान को अपनी फसल बेचने में दिक्कत न हो।