मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर से गिरा ट्रक, दो घायल
Truck falls from flyover on Mumbai Expressway, two injured
गुरुग्राम,11 जुलाई (हप्र) : मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कार्यालय के पास शुक्रवार को एक ट्रक 30 फीट ऊंचाई के फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को करीब 1 बजे मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केमिकल के डिब्बों से भरा एक ट्रक जयपुर से गुरुग्राम की ओर आ रहा था। ट्रक चालक ने मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम की ओर आने के लिए जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, तभी ट्रक का असंतुलित होकर एनएचएआई के कार्यालय के पास फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गया। ट्रक में चालक सादाब व परिचालक शकील मौजूद थे। ट्रक नीचे गिरने के बाद आसपास के लोगों ने घायल चालक और परिचालक काे बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद ट्रक पर लदे कैमिकल के डिब्बों में आग लग गई और एक के बाद एक धमाके होने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिवाच और भोंडसी जोनल अधिकारी ओमबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने पहुंच गए। दमकल विभाग कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके चलते इस मार्ग का रूट डायवर्ट कराकर वाहनों को निकाला गया।

