दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालक से 20 हजार लूटे
हथीन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी का सुराग पुलिस को नहीं मिला है। याद रहे कि दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर आए दिन गन प्वाइंट पर लूट की जाती है। नूंह जिले के गांव घाटा निवासी सरफराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी हेल्पर अल्ताफ के साथ ट्रक में सामान लेकर दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस से जा रहा था।
दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर लूट
रास्ते में गांव नौरंगाबाद के नजदीक कार सवार पांच-छह लोगों ने ट्रक के आगे कार खड़ी कर उन्हें रोक लिया। ट्रक के रूकते ही कार से पांच-छह युवक लाठी, डंडे, हथौड़ा और चाकू लेकर कार से उतरे और हमला कर दिया। उन्होंने ट्रक से नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए। सरफराज ने चार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर का गांव निमली निवासी अली हुसैन, शाकिर, राहुल और इमरान के रूप में की है।
आरोपियों ने इससे पहेल भी लूट का प्रयास किया था। गाली-गलौज की और विरोध करने पर अवैध हथियारों से मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने सरफराज की जेब से 20 हजार रुपए लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
हथीन थाना पुलिस ने सरफराज की शिकायत पर अली हुसैन, शाकिर, राहुल, इमरान सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
 
 
             
            