ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्राले ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, मौत

Trolley collided with milk tanker, death
logo symbolic
Advertisement
मंडी अटेली, 30 मार्च (निस) : अटेली क्षेत्र के सुजापुर फ्लाईओवर के समीप दूध के टैंकर के चालक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत में हिमाचल प्रदेश के गांव चुकाढ़ निवासी लखवीर सिंह ने बताया कि करीब सात वर्ष से झज्जर में एक डेयरी में नौकरी करता है। वह और उसका मौसा हिमाचल प्रदेश में 15 माह तक एक साथ नौकरी करते थे। शनिवार 29 मार्च को वह और उसका मौसा राकेश कुमार बीजापुरी डेयरी का दूध राजस्थान टोंक जिला के गांव नीवाई से दूध की सप्लाई लेकर आ रहे थे। उसका मौसा राकेश कुमार टैंकर चला रहा था। वह और उसका मौसा के पीछे अपनी पर्सनल गाड़ी में था।

करीब सायं साढ़े सात सुजापुर अटेली फ्लाईओवर की चढाई चढ़ रहे थे तब उसके मौसा की गाड़ी के आगे ट्राले के चालक ने गाड़ी को लापरवाही तरीके से देखते-देखते ब्रेक लगा दिया। उसके मौसा की गाड़ी उसके पीछे थी जो गाड़ी द्वारा ब्रेक लगाने पर उसके मौसा की गाड़ी उसमें टकरा गई। इस दुर्घटना में उसके मौसा राकेश कुमार की मृत्यु हो गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
दूध के टैंकरमंडी अटेलीसुजापुर फ्लाईओवरहिमाचलहिमाचल प्रदेश