देवीलाल िववि में त्रिवेणी युवा महोत्सव आज से
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के अंतर्गत 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक उत्सव है, जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों...
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के अंतर्गत 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक उत्सव है, जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग दो हजार विद्यार्थी अपनी कला, साहित्यिक प्रतिभा और सांस्कृतिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव का शुभारंभ 10 नवंबर को भव्य सांस्कृतिक फेरी के साथ होगा, जो विवि के मुख्य द्वार पर स्थित जननायक चौ. देवी लाल जी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर एमपी हॉल तक पहुंचेगी। इस फेरी में सभी प्रतिभागी संस्थान अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ भाग लेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध पॉप गायक गजेंद्र फोगाट अपनी प्रस्तुति देंगे, जो विद्यार्थियों के उत्साह में चार चांद लगाएगी। कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा देना विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

