मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

त्रिवेणी युवा महोत्सव : एमएम कॉलेज फतेहाबाद ने जीती ओवरऑल ट्राफी

एमएम कॉलेज फतेहाबाद ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में आयोजित 12वें त्रिवेणी युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरआॅल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। यह यूथ फेस्टीवल 10 से 15 नवंबर तक चला, जिसमें हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों ने संगीत,...
फतेहाबाद के एमएम कॉलेज की टीम ओवरऑल ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement

एमएम कॉलेज फतेहाबाद ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में आयोजित 12वें त्रिवेणी युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरआॅल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। यह यूथ फेस्टीवल 10 से 15 नवंबर तक चला, जिसमें हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों ने संगीत, नाट्य, नृत्य, ललित कला और साहित्यिक वर्गों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। एमएम कॉलेज ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 मुकाबलों में अपना दबदबा स्थापित किया। कॉलेज की टीमों ने जहां 18 मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया वहीं 9 मुकाबलों में द्वितीय स्थान पर रही। कॉलेज को थिएटर, संगीत, साहित्य और झांकी की चार रनिंग ट्रॉफियां भी प्राप्त हुई।

कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा ने इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, टीम इंचार्जों व विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement
Show comments