ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

त्रिवेणी बाबा ने लघु सचिवालय में त्रिवेणी रोपित कर बताया महत्व

Triveni Baba planted Triveni in the Mini Secretariat and explained its importance
भिवानी में त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 मई (हप्र)

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में एक भी त्रिवेणी रोपित करता है तो उसकी आने वाली कई पीढिय़ों को इसका लाभ प्राप्त होता है। त्रिवेणी में लगने वाले बड़, पीपल और नीम में समान गुण होने के कारण ही इन्हें त्रिवेणी कहा जाता है। ये तीनों पेड़ लंबी आयु के साथ-साथ पर्यावरण को भी सबसे अधिक शुद्ध बनाते हैं।

Advertisement

यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय लघु सचिवालय में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे त्रिवेणी बढ़ती है, वैसे ही आपकी सुख-समृद्धि भी बढ़ती है और सभी कष्ट ही स्वत: ही मिट जाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि इस वर्ष हर गांव में प्रेम, भाईचार के रूप में त्रिवेणी का रोपण किया जाएगा।

इससे ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा तथा हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनेगा। शुक्रवार को रोपित की गई त्रिवेणी के देखभाल की जिम्मेदारी हवलदार प्रदीप कुमार ने ली। इस अवसर पर उप निरीक्षक श्रीपाल ग्रेवाल, हवलदार प्रदीप नेहरा, सरित के साथ-साथ शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Triveni Babaत्रिवेणी बाबा