जनता की राह आसान बना रही ट्रिपल इंजन सरकार : सुमन बहमनी
नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने सोमवार को वार्ड नंबर एक की गुलाब नगर कॉलोनी में 26.69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों और अंडरग्राउंड नालियों के कार्यों का पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर, पार्षद रीना रस्तोगी और पूर्व पार्षद संजय राणा की उपस्थिति में शिलान्यास किया।
निर्माण कार्य राम कुमार के घर से संजीव के घर तक, बंटी के घर से होकर, और कलावती रोटरी भवन से कृष्ण कुमार के घर तक, हरदीप सिंह व परवीन के घरों तक किया जाएगा। इसमें पक्की सड़कों के निर्माण और अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का कार्य शामिल है। मेयर ने अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध निर्माण के निर्देश दिए।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार – केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय मिलकर नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दे रही है। हर कॉलोनी में सड़कों, नालियों और पार्कों का निर्माण हो रहा है, जिससे यमुनानगर पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा है।
पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता और गुणवत्ता है। निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास यह दर्शाता है कि हर वार्ड में समुचित विकास हो रहा है।