मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा से महिलाओं की यात्रा होगी सुरक्षित : एसपी

पिपली (कुरुक्षेत्र), 30 अप्रैल (निस) हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा, महिलाओं को डायल-112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाएगी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 112 पर कॉल...
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 30 अप्रैल (निस)

हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा, महिलाओं को डायल-112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाएगी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 112 पर कॉल कर वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ-साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा। यात्री की निगरानी हरियाणा डायल-112 द्वारा हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल करके की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहायता के लिए निकटतम ईआरवी को भेजा जाएगा व यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सफर करते समय युवतियां व महिलाएं टैक्सी व अन्य साधन में बैठते ही अपने घर पर अपने परिचितों से मोबाइल कॉल पर बात करती हैं, लेकिन अब महिलाओं की ट्रिप को पुलिस भी मॉनीटर करेगी ताकि इस दौरान इनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध न हो। अधीक्षक ने महिलाओं से अपील है कि वे अपनी यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा दी जा रही ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा का प्रयोग करें।

Advertisement

Advertisement