जगाधरी शहर में तिरंगा यात्रा आज : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी, 13 मई ( हप्र)पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में 14 मई को शाम 5 बजे रामलीला भवन जगाधरी से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। यह शहर के विभिन्न हिस्सों चौक...
Advertisement
जगाधरी, 13 मई ( हप्र)पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में 14 मई को शाम 5 बजे रामलीला भवन जगाधरी से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। यह शहर के विभिन्न हिस्सों चौक बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड से होकर निकलेंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर तिरंगा यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। यह यात्रा देशभक्ति और एकता का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें हमारे देश के नागरिकों को अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि सभी नागरिक तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल हों। सभी देशभक्ति और एकता के इस संदेश को फैलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करें।
Advertisement
Advertisement