विश्व में तिरंगा भारत वर्ष की पहचान : कृषि मंत्री
उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश की रक्षा शक्ति को मजबूत करने का काम किया था उसी प्रकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत निर्माण के सपने को साकार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।
कुरुक्षेत्र विश्वद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने तिरंगा यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रभक्ति का भाव स्थापित करना है जिसमें 16 विश्वविद्यालयों की 125 बेटियां हरियाणा से तिरंगा यात्रा में शामिल होकर पहलगाम में भारतीय सैनिकों के लिए रक्षा सूत्र लेकर जा रही है।
जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर व यात्रा के राज्य संयोजक नरेंद्र कुमार ने कहा कि बेटियों की यह तिरंगा यात्रा देश की एकता एवं अखंडता की प्रतीक है। जिला संयोजक डॉ. राजेश वधवा ने बताया कि 8 दिन की इस यात्रा की शुरुआत रविवार को एमडीयू यूनिवर्सिटी से शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, कुटा प्रधान प्रो. दीपक राय बब्बर, प्रो. परमेश कुमार, विकास बतान, डॉ. सलोनी दिवान, ऋषिपाल मथाना, डॉ. सौरभ चौधरी, हरकिशन, प्रदीप झाम्ब, विनोद गर्ग, राकेश शर्मा, गुरूदेव सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।