Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वयोवृद्ध वकील रणजीत सिंह को दी श्रद्धांजलि

डबवाली, 6 जुलाई (निस)वयोवृद्ध वकील रणजीत सिंह को रविवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिज्ञ, कानूनी हस्तियां, वकील व अन्य वर्गों के लोग शामिल थे। श्रद्धांजलि समारोह में श्री हरिमदर साहिब से एक हजूरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डबवाली, 6 जुलाई (निस)वयोवृद्ध वकील रणजीत सिंह को रविवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिज्ञ, कानूनी हस्तियां, वकील व अन्य वर्गों के लोग शामिल थे। श्रद्धांजलि समारोह में श्री हरिमदर साहिब से एक हजूरी रागी जत्थे ने वैराग्मयी कीर्तन किया। इस तख्त श्री दमदमा साहिब के मुख्य ग्रंथी गुरजंट सिंह, रामपुरा से विधायक फूल बलकार सिद्धू, पूर्व ओएसडी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, आप लोकसभा हलके सिरसा के अध्यक्ष कुलदीप गदराना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

समारोह में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज महिंदर सिंह सुल्लर, सेवानिवृत्त जज दर्शन सिंह कालांवाली, ओएसडी विजिलेंस (न्यायिक) जापइंदर सिंह, अंबाला के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. अशोक दहिया, सेवानिवृत्त अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जरनैल सिंह, हिसार के सीजेएम अशोक कुमार, अंबाला के सीजेएम प्रवीण कुमार, नरवाना के सिविल जज अश्वनी कुमार, रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, विधायक गुरप्रीत बनांवाली, विधायक मंजीत बिलासपुरिया, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, इनेलो किसान विंग के जिला अध्यक्ष संदीप गंगा, एचएसजीपीसी के सदस्य जगतार सिंह मिठड़ी, सीएमओ सिरसा डॉ. महेंद्र भादू, वरिष्ठ वकील सुखबीर सिंह बराड़, गीतकार भिंदर डबवाली, नगर परिषद डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व जजपा नेता सरबजीत मसीतां के अलावा बार एसोसिएशन डबवाली व सिरसा के वकील मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×