प्लेन क्रैश के मृतकों को रंगोली बनाकर दी श्रद्धांजलि
पानीपत (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक की देखरेख में बच्चों ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए लोगों को रंगोली के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ओम सिंह राणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान क्रैश हादसे से देश में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक और उनकी टीम ने विमान हादसे के मृतकों को रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि विद्यालय के ललित कला के छात्र शगुन, सावन मिटान, आर्यन व चंदन ने रंगोली बनाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांत्वना व्यक्त की। मौके पर उमेद सिंह डीपीई, सुनील कुमार, बलविंद्र सिंह, मनीष कुमार व सतीश कुमार मौजूद रहे।