डॉ. जसविंदर चहल के अचानक निधन पर श्रद्धांजलि सभा
खदरी गांव में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डॉ. सोनिया धीमान की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके रावमावि खदरी से विद्यालय प्रभारी गोबिंद सिंह भाटिया ने श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए कहा कि...
खदरी गांव में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डॉ. सोनिया धीमान की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके रावमावि खदरी से विद्यालय प्रभारी गोबिंद सिंह भाटिया ने श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. जसविंदर लगभग 26 साल खदरी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में कार्यरत रहे। यहां से पदोन्नत होकर बतौर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पानीपत गए। वह सादा जीवन और उच्च विचारों वाली प्रभावशाली शख्सियत थे। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके दोस्ताना व्यवहार के सभी इलाकावासी कायल थे। 26 साल खदरी में सेवाओं के दौरान किसी को इनके प्रति कोई नाराजगी नहीं हुई। सरपंच अमरनाथ, पूर्व सरपंच सुधीर कुमार व योग सहायक पुष्कर पंत ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके लोकेश कुमार वर्मा, संगीता, रिम्पी, प्रीति, कमलेश, वंदना, रजनी, आस्था श्रीवास्तव, मेनपाल, जगदीप और अन्य स्टाफ सदस्य सहित काफी लोग उपस्थित रहे और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।