ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोड की तरफ झुके पेड़ों को आधा अधूरा काटा, हादसे की आशंका

दादुपुर-छछरौली मार्ग पर आना खतरनाक
जगाधरी में रोड पर गलत ढंग से काटे पेड़ से कभी भी हादसा हो सकता है। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 31 मई (हप्र)

आंधी-तूफान से कई जगह पेड़ उखड़कर रास्ते में गिरे गये। दादूपुर-छछरौली मार्ग पर कई पेड़ सड़क की तरफ झुक गये हैं, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने इन पेड़ों की कायदे से कटाई नहीं कराई है।

क्षेत्र के निवासी मास्टर गुलाब सिंह, राज्यपाल, देवेंद्र सिंह, साहब सिंह, राजेश कुमार का कहना है इस रोड पर कई पेड़ बीच में से काट दिए गए हैं। जबकि पेड़ अभी भी सड़क पर हैं। उनका कहना है कि पहले ही यह रोड काफी तंग है और अब इन पेड़ों के बीच में से काटे जाने के कारण आने-जाने वालों की समस्या और बढ़ गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे इस मार्ग पर हादसा होने का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग करीब एक किलोमीटर तक कम चौड़ा है।‌ उनका कहना है कि वे इस मसले पर प्रशासन में वन विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए विचार कर रहे हैं।

Advertisement