पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार : रामकुमार कश्यप
नमो वन अभियान के तहत वन विभाग द्वारा इन्द्री ऑक्सीवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शिरकत की और पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधे भी वितरित किए। विधायक ने ऑक्सीवन का दौरा किया और वन अधिकारी पवन शर्मा से वहां लगाए पेड़ों के बारे में जानकारी ली। रामकुमार कश्यप ने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना और प्रकृति संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। पौधे सिर्फ प्रकृति की सुंदरता नहीं, बल्कि हमारे जीवन का आधार भी हैं। डीएफओ पवन शर्मा ने बताया कि इस ऑक्सीवन में सघन वन कार्यक्रम के तहत लगभग 10 हजार पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर रेंज ऑफिसर रजत पंचाल, संजीव, वन दरोगा अमित, साहिल, रामकुमार, राकेश जांगड़ा मौजूद रहे। इसके बाद विधायक राम कुमार कश्यप ने गांव भादसों में लगाए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रमों में विजय कश्यप, सुमित सैनी, अनुज गर्ग, फूल सिंह, शिव कुमार, बलविन्द्र अरोड़ा, विजय चोपड़ा, पार्षद पाला राम, बलजिन्द्र सिंह मौजूद रहे।