पानीपत में हरिद्वार रोड पर तामशाबाद टोल से सफर आज रात से होगा महंगा
पानीपत, 31 मार्च (हप्र)
पानीपत में नेशनल हाईवे 709 एडी हरिद्वार रोड स्थित सनौली-तामशाबाद टोल से गुजरने वाले वाहनों का सफर सोमवार रात यानि 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी कर दिया है। नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी। तामशाबाद टोल के रेट बढ़ने से पानीपत से हरिद्वार, ऋषिकेश समेत उत्तराखंड व यूपी जाने वाले वाहन मालिकों को अब पहले की बजाय ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। बता दें कि इस नेशनल हाईवे पर तामशाबाद टोल से होकर रोजाना कई हजार वाहन गुजरते हैं।
पानीपत जिला समेत हरियाणा के विभिन्न जिलों को यूपी व उत्तराखंड से जोडने वाला यही एकमात्र हाईवे है। टोल की ये दरें 5 से लेकर 10 रुपये के बीच बढ़ाई गई हैं। हालांकि हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी की दरें 15 रुपये और ओवरसाइज वाहनों की दरें 25 रुपये बढ़ी हैं। गौर हो कि पहले कार का एक साइड का टोल 75 रुपए और दोनो तरफ का 110 रुपए था, लेकिन अब एक तरफ का बढ़ाकर 85 रुपए और दोनों तरफ का 115 रुपए किया गया है। जबकि हलके वाहनों का टोल पहले एक तरफ का 120 व दोनों तरफ का 180 रुपए था, पर अब इसको बढ़ाकर 125 रुपए व दोनों तरफ का 185 रुपए किया गया है। दूसरी तरफ पानीपत से रोहतक जाने वाले हाईवे पर गांव डाहर स्थित एनएचएआई के टोल पर भी दरें सोमवार रात से ही बढ़ जाएंगी। इस बारे में सनौली तामशाबाद टोल एनएचएआई के इंचार्ज प्रवीण कुमार का कहना है कि 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।