मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत मंडी में ट्रांसपोर्टरों की दुकानें होंगी सील

आढ़तियों की शिकायत पर डीसी ने मार्केट कमेटी सचिव को दिये निर्देश
पानीपत की मंडी में डीएफएससी नीतू को उठान के निर्देश देते डीसी वीरेंद्र दहिया। -हप्र
Advertisement

डीसी डाॅ. वीरेंद्र दहिया ने शनिवार को पानीपत मंडी का दौरा किया और आढ़तियों व किसानों की समस्याएं सुनीं। डीसी के साथ एसडीएम मनदीप कुमार व पानीपत मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन अवतार शास्त्री बड़ौली मौजूद रहे। डीसी दहिया को मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर व आढ़तियों ने बताया कि पानीपत मंडी में अभी हरियाणा वेयर हाउस की खरीद है और यहां एचडब्ल्यूसी के अलावा हैफेड की भी खरीद होनी चाहिये। पानीपत मंडी में 2 एजेंसियों की खरीद समेत 4 मिलर होने चाहिये ताकि धान की खरीद में कोई दिक्कत न आये। डीएफएससी नीतू कुमारी ने बताया कि आज 2 मिलर आ जाएंगे और जल्द उठान शुरू हो जाएगा। एचडब्ल्यूसी के डीएम रिशु दहिया व मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी ने बताया कि मंडी में अब तक 150 एमटी पीआर धान की आवक हुई और उसमें से एचडब्ल्यूसी ने 95 एमटी की खरीद की। 55 एमटी धान में नमी ज्यादा होने पर खरीद नहीं हो पाई। आढ़तियों ने बताया कि मंडी में कई ट्रांसपोर्टरों ने कार्यालय खोले हुए हैं और उनके ट्रक मंडी में खड़े रहते हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। डीसी ने मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी को निर्देश दिये कि मंडी में ट्रांसपोर्टरों की दुकानों को सील करें। सिर्फ आढ़ियों की दुकानें ही चलेंगी। इस दौरान एसडीएम मनदीप कुमार, डीएमईओ महाबीर सिंह, एसडीओ खिलाड़ी त्यागी, एचडब्ल्यूसी मैनेजर ज्योति, वाइस चेयरमैन बलवान शर्मा, आढ़ती संदीप दहिया, मोनू नांदल, अशोक लठवाल, निर्मल कादियान, नरेश शर्मा, धर्मबीर कादियान मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest news
Show comments