Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानीपत मंडी में ट्रांसपोर्टरों की दुकानें होंगी सील

आढ़तियों की शिकायत पर डीसी ने मार्केट कमेटी सचिव को दिये निर्देश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत की मंडी में डीएफएससी नीतू को उठान के निर्देश देते डीसी वीरेंद्र दहिया। -हप्र
Advertisement

डीसी डाॅ. वीरेंद्र दहिया ने शनिवार को पानीपत मंडी का दौरा किया और आढ़तियों व किसानों की समस्याएं सुनीं। डीसी के साथ एसडीएम मनदीप कुमार व पानीपत मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन अवतार शास्त्री बड़ौली मौजूद रहे। डीसी दहिया को मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर व आढ़तियों ने बताया कि पानीपत मंडी में अभी हरियाणा वेयर हाउस की खरीद है और यहां एचडब्ल्यूसी के अलावा हैफेड की भी खरीद होनी चाहिये। पानीपत मंडी में 2 एजेंसियों की खरीद समेत 4 मिलर होने चाहिये ताकि धान की खरीद में कोई दिक्कत न आये। डीएफएससी नीतू कुमारी ने बताया कि आज 2 मिलर आ जाएंगे और जल्द उठान शुरू हो जाएगा। एचडब्ल्यूसी के डीएम रिशु दहिया व मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी ने बताया कि मंडी में अब तक 150 एमटी पीआर धान की आवक हुई और उसमें से एचडब्ल्यूसी ने 95 एमटी की खरीद की। 55 एमटी धान में नमी ज्यादा होने पर खरीद नहीं हो पाई। आढ़तियों ने बताया कि मंडी में कई ट्रांसपोर्टरों ने कार्यालय खोले हुए हैं और उनके ट्रक मंडी में खड़े रहते हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। डीसी ने मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी को निर्देश दिये कि मंडी में ट्रांसपोर्टरों की दुकानों को सील करें। सिर्फ आढ़ियों की दुकानें ही चलेंगी। इस दौरान एसडीएम मनदीप कुमार, डीएमईओ महाबीर सिंह, एसडीओ खिलाड़ी त्यागी, एचडब्ल्यूसी मैनेजर ज्योति, वाइस चेयरमैन बलवान शर्मा, आढ़ती संदीप दहिया, मोनू नांदल, अशोक लठवाल, निर्मल कादियान, नरेश शर्मा, धर्मबीर कादियान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×