Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवपदोन्नत प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, तेजली में नवपदोन्नत 35 प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से शुरू हुआ था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, तेजली में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य एवं अतिथि। -हप्र
Advertisement

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, तेजली में नवपदोन्नत 35 प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से शुरू हुआ था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी दुष्यंत चहल ने बताया कि नवपादोन्नत प्राचार्यों को कुशल नेतृत्व, समावेशी शिक्षा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि विषयों के साथ-साथ हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स 2016, एचआरएमएस, एमआईएस पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जयकुमार गोयल द्वारा सूचना का अधिकार, एसओ राजेश कुमार व जितेंदर द्वारा प्राचार्यों को हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स, संजीव कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति, अमरजीत द्वारा शिक्षा के अधिकार, सुमन रानी द्वारा समावेशी शिक्षा, मनु सरीन द्वारा पजल के महत्व, तेजपाल वालिया द्वारा पोक्सो व पोश एक्ट, नरेंद्र सिंह ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस व अन्य ऑनलाइन होने वाले कार्यों पर व्याख्यान दिए गए। जिला एमआईएस, इंचार्ज मंजीत सिंह ने प्राचार्यों को एचआरएमएस एवं अन्य टेक्निकल विषयों पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने पर सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंदर चौधरी द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए। सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव सांझा किये एवं विद्यालय नेतृत्व के लिए आवश्यक गुणों पर प्रकाश डाला।

Advertisement
Advertisement
×