यातायात नियमों का उल्लंघन, 378 वाहनों के चालान व 17 इंपाउंड
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। यातायात पुलिस द्वारा अभियान के पहले दिन शुक्रवार को रात तक नेशनल हाईवे सहित विभिन्न स्थानों व मार्गों पर गहनता से चैकिंग की गई। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, लेन चेंज, प्रेशर हॉर्न, रांग पार्किंग, बगैर नंबर प्लेट, रांग साइड ड्राइविंग व दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना, बिना हेल्मेट और अन्य यातायात नियमों की उल्लंना करते पाए जाने पर 378 वाहनों के चालान किए गये और 17 को इंपाउंड किया गया।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
साथ ही अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। इसके साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें। जिला यातायात पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।