बजरंग गर्ग के समर्थन में उतरे व्यापारी
जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक तरफ तो दीपावली के बाद व्यापार मंडल के साथ बैठकर हल निकालने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ टोहाना में नगर परिषद अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की...
जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक तरफ तो दीपावली के बाद व्यापार मंडल के साथ बैठकर हल निकालने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ टोहाना में नगर परिषद अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों के पत्र को टोहाना के एसडीम ने डीएसपी को भेज दिया है, जबकि टोहाना व फतेहाबाद के व्यापार मंडल ने अतिक्रमण अभियान में अती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जो मांग पत्र दिया था, उस पर अभी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। व्यापार मंडल फतेहाबाद के प्रधान अशोक नारंग ने कहा कि बिना किसी नोटिस तोड़फोड़ करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों का तबादला या अन्य कार्रवाई करने की बजाय व्यापारियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी ने बिना नोटिस दिए फतेहाबाद व टोहाना में दुकानदारों के शेड व सीढ़ियां तोड़ दीं। यहां तक की बिजली की तारें व मीटर तोड़ कर बिजली काट दी। यह सब कार्यवाही अल सुबह 6 बजे चुपचाप की गई। व्यापार मंडल ने रोष जताया कि इतना जन विरोध होने के बावजूद भी अधिकारियों काे संरक्षण दिया जा रहा है। एक सरकारी अधिकारी अपने ऊपर कार्रवाई होते देखकर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पर झूठी कार्रवाई करने का दबाव बनाने में लगा है, जबकि हरियाणा ही नहीं पूरे देश का व्यापारी बजरंग गर्ग के साथ खड़ा है, जबकि बजरंग गर्ग का कहना है कि हम ईमानदार अधिकारियों के साथ हैं, उनकी इज्जत करते हैं और भ्रष्ट अधिकारियों के पहले भी खिलाफ थे और हमेशा खिलाफ रहेंगे। भ्रष्ट अधिकारी को भ्रष्ट कहना कोई गुनाह नहीं।