Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कल निकाली जाएगी ट्रैक्टर यात्रा : रतन मान

भारतीय किसान यूनियन की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता दीप राणा नंबरदार ने की। इस मौके पर किसान नेता सुभाष गुर्जर भी मौजूद रहे। बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि 13 अगस्त को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी रैस्ट हाउस में मंगलवार को पदाधिकारियों को संबोधित करते भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान। -हप्र
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता दीप राणा नंबरदार ने की। इस मौके पर किसान नेता सुभाष गुर्जर भी मौजूद रहे।

बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि 13 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी।‌ उन्होंने बताया कि 13अगस्त को C2 +50 फार्मूले पर सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी हो, बिजली क्षेत्र के निजीकरण का विरोध हो स्मार्ट मीटर न हो, लंबित बिजली बिलों को माफ हो, ग्रामीण क्षेत्र को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए आदि को लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी। रतन मान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 10 वर्ष से अधिक पुराने सभी डीजल वाहनों और ट्रैक्टर को प्रतिबंधित करने की योजना अव्यावहारिक है। इस मौके पर मैहताब कादियान करनाल, महेंद्र चमरौड़ी, यादविंदर जयपुर, सुभाष शर्मा, मानसिंह मजाफत, बीरसिंह संधू, जसबीर पांडो, सुभाष हरतौल, दिलबाग ताहरपुर, राहुल संधाए, सुखदेव सिंह टिब्बी, अशोक डांगी, विनोद गुर्जर, दलबीर कैल, सुखदेव सलेमपुर, जनक पांडे, जसबीर अजीजपुर, भूपेंद्र जयरामपुर, राजीव तेजली, जगतार रानीपुर, अरविंद कांबोज, नायब सलेमपुर, जसपाल नौशहरा, कंवरसिंह, रोहित दामला, पवन गोयल, गुरनाम अजीजपुर, जसविंदर अजीजपुर, राजबीर अहडवाला, महा सिंह, राजेश भूखड़ी आदि किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×