गेट का पोल गिरने से ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर
बूड़िया क्षेत्र के अमादलपुर गांव के पास लकड़ी के पत्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फार्म हाउस से बाहर निकलते समय ट्राली फार्म हाउस के गेट से टकरा गई, जिससे गेट का भारी भरकम पोल ट्रैक्टर ड्राइवर के ऊपर गिर...
बूड़िया क्षेत्र के अमादलपुर गांव के पास लकड़ी के पत्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फार्म हाउस से बाहर निकलते समय ट्राली फार्म हाउस के गेट से टकरा गई, जिससे गेट का भारी भरकम पोल ट्रैक्टर ड्राइवर के ऊपर गिर गया। जिससे ड्राइवर पूरी तरह से पोल व ट्रैक्टर के बीच दबा गया। ट्रैक्टर के उपर गिरा पोल इतना भारी था कि राहगीर काफी मशक्कत के बाद भी इसे नहीं उठा सकें।
उसके बाद क्रेन की मदद से पोल को उठाया गया। काफी देर तक ड्राइवर पोल के नीचे दबा रहा। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को बाहर निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। हादसे में घायल ड्राइवर की पहचान गांव याकूबपुर निवासी गुफरान के रूप में हुई है। हादसे के समय वह पत्तों से भरी ट्राली लेकर यह फार्म से बाहर निकल रहा था। ट्रॉली गेट से टकरा गई जिससे गेट का पोल ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

