मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत, शहर व देहात को किया पानी-पानी
जगाधरी, 30 जून (हप्र)
सोमवार तड़के करीब 3 बजे से तक रूक रूक कर तेज बारिश चलती रही। तेज बरसात से शहर से लेकर देहात तक पानी पानी हो गया। बरसात ने जगाधरी में एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। जगाधरी के रेलवे बाजार सहित कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस माह में जगाधरी में तीन बार जल भराव की समस्या हो चुकी है। जिला में जगाधरी इलाके में सर्वाधिक 79 एम एम बरसात दर्ज की गई है। जगाधरी के अलावा दादू पुर, बूड़ि़या, खारवन , कैल, औदरी, कनालसी आदि इलाकों में भी तेज बरसात हुई है । बारिश से फसलें भी पानी से लबालब हो गई है ।वहीं क्षेत्र के सोनू , प्रदीप कुमार , रामकुमार, असलम आदि का कहना है की लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर निगम शहर को जल भराव की समस्या से मुक्त नहीं कर पा रहा है। बरसात से जहां के कारण शहर के लोग परेशान है, वहीं इससे किसान खुश है उनका कहना है कि यह बरसात विशेष कर धान की फसल के लिए बहुत फायदेमंद है। वहीं कृषि विशेषज्ञ भी बरसात को धान की फसल के लिए विशेष रूप से फायदेमंद मान रहे हैं।