मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन के टॉपर्स सम्मानित

करनाल, 21 दिसंबर (हप्र) प्रतिष्ठित टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन में टॉप रहने वाले कक्षा छह से 11वीं तक छात्रों को शनिवार को आयोजित एक भव्य समरोह में सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन करनाल इंटरनेशनल स्कूल ने किया था। जेनिसिस क्लासेज...
करनाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते पूर्व डीजीपी डॉ. आर.सी. मिश्रा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 21 दिसंबर (हप्र)

प्रतिष्ठित टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन में टॉप रहने वाले कक्षा छह से 11वीं तक छात्रों को शनिवार को आयोजित एक भव्य समरोह में सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन करनाल इंटरनेशनल स्कूल ने किया था।

Advertisement

जेनिसिस क्लासेज द्वारा आयोजित इस परीक्षा में देशभर से 22 हजार छात्रों ने भाग लिया। करनाल इंटरनेशनल स्कूल के कई छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी असाधारण प्रतिभा, समर्पण और शैक्षणिक उत्कृष्टता को उजागर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी डॉ. आरसी मिश्रा थे। डॉ. आरसी मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को दृढ़ संकल्प और मेहनत के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पहचान सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने भी शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष कर्नल अरुण दत्ता, जेनिसिस क्लासेज के प्रबंध निदेशक जितेंद्र अहलावत विशेष अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments