Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल शहर सबसे कम रैंकिंग वाले शहरों को लेें गोद : मनोहर लाल

सफाई मित्र सम्मान समारोह में पहुुंचे केंद्रीय मंत्री केंद्रीय ऊर्जा, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में शनिवार को सफाई मित्र को सम्मानित करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। साथ में विधायक जगमोहन आंनद, विधायक योगेंद्र राणा, विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, महापौर रेणु बाला गुप्ता व अन्य।
Advertisement

सफाई मित्र सम्मान समारोह में पहुुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम करनाल नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त होने पर आयोजित किया गया था। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब देशभर के लिए आयोजित होने वाली स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले शहरों को रैंकिंग में सबसे कम नंबर लाने वाले शहरों को गोद लेना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में जो शहर अव्वल आएंगे, वह शहर कम रैंकिंग वाले शहरों को अपने सुझाव देंगे और उन्हें भी साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मदद करेंगे। इसके बाद जो स्वच्छता रैंकिंग की जाएगी व दोनों शहरों की होगी, अर्थात प्रतियोगिता जोड़ों में होगी। शहर तभी अव्वल आ पाएंगे, जब दोनों शहरों की रैंकिंग बेहतर होगी। उन्होंने करनाल शहर के स्वच्छता रैंकिंग में राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर शहर के सभी सफाई मित्रों, नगर निगम के अधिकारियों, सभी पार्षदों, मेयर व सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने नगर निगम के लिए सफाई का कार्य कर रहे करीब 1380 कर्मचारियों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कारगिल विजय दिवस की भी बधाई दी।

इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया है, उनमें सफाई कर्मचारी सुनीता व श्रवण, सुगम स्वच्छ एजेंसी प्रतिनिधि अमित दहिया, नगर पालिका कर्मचारी संघ करनाल के प्रधान राम सिंह, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, मनदीप सिंह व ऊषा रानी, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, कनिष्ठ अभियंता स्वच्छता राज कुमार, सहायक अभियंता स्वच्छता मदन मोहन गर्ग, कार्यकारी अभियंता स्वच्छता ओ.पी. करदम, अतिरिक्त निगमायुक्त अशोक कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा तथा महापौर रेनू बाला गुप्ता शामिल हैं। मौके पर फैडरल बैंक प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का काम बोलता है : हरविन्द्र कल्याण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल वो नेता है जो स्वयं नहीं बोलते, उनका काम बोलता है। उन्होंने साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहते हुए जो कार्य किए, उन्हें कोई नहीं भूल सकता।

पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया लाभ : जगमोहन आनंद

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए जन कल्याण की योजनाएं बनाई। उन्होंने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। आज उन्हीं की नीति है कि युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकिरियां मिल रही हैं।

करनाल शहर को मिले गौरव में केंद्रीय मंत्री की सोच : महापौर

महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मुख्य अतिथि मनोहर लाल का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज करनाल शहर को देशभर में जो गौरव हासिल हुआ है, इसके पीछे उन्हीं की सोच एवं मार्गदर्शन है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, भाजपा नेता बृज गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, अशोक खुराना, सभी पार्षद तथा नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगमायुक्त अभय सिंह के अतिरिक्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

जरूरतमंद लोगों को दिलायें सरकारी योजनाओं का लाभ

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जिला भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए धरातल पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी को जोड़ने का आह्वान किया। मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद एवं उपेक्षित वर्ग के लिए तथा उन्हें सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह छोटे से गांव से हैं लेकिन संगठन एवं पार्टी के लिए संकल्पबद्ध रहे हैं। बैठक उपरांत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को करनाल जिला के पांचों विधायकों, जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर एवं अन्य सभी जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Advertisement
×