मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकसित भारत के सपने को हम सब मिलकर करेंगे साकार : नवीन जिंदल

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी देश-प्रदेश में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए एक समान विकास करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में...
गुहला चीका में सांसद नवीन को सम्मानित करते कमेटी के सदस्य। -निस
Advertisement

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी देश-प्रदेश में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए एक समान विकास करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में अब देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में चौथे स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। विकसित भारत का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। इसकी शुरुआत हम अपने कैथल और कुरुक्षेत्र से करेंगे। ये शब्द सांसद नवीन जिंदल ने रविवार को हलका गुहला के गांव पीड़ल, चीका स्थित भवानी मंदिर, हरिगढ़ किंगन व गांव भागल में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह व फूलमालाएं भेंट कर सांसद नवीन का स्वागत किया। सांसद ने गांवों में लाखों रुपये के विकास कार्य करवाने की घोषणा की।

सांसद ने स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से देश मजबूत बन रहा है। पिछले दिनों पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई को लेकर हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। युवा देश का उज्ज्वल भविष्य है, हमें इन युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेलों के साथ जोड़ना है। मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, डॉ. ओमता राम, रोहन मित्तल, शैली मुंजाल, राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, सलिंद्र वाल्मीकि, जगतार माजरी, मास्टर मदन, गुरमेज सिंह, शिव कुमार, शिव नारायण, चांदी राम, योगेश, नर्सी शर्मा, रामस्वरूप, कृष्ण नंबरदार, डॉ. जगविंद्र विर्क, नसीब, महेंद्र चीमा, लीला राम व रामफल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments