देश को विश्वगुरु बनाने में आज के बच्चों का होगा अहम योगदान
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया को कुछ न कुछ दिया है और दुनिया से कभी कुछ नहीं लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब 2047 में भारत दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति होगा। मंत्री ने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने में आज के इन्हीं बच्चों का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। इसलिये सभी बच्चों को अभी से अपने देश को विश्वगुरू बनाने का संकल्प लेना चाहिये। शिक्षा मंत्री आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के गत महा प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए 8 बच्चों की के सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने हरियाणा में प्रथम रहे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सभी आठ बच्चों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया । स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि स्कूल के हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड में प्रथम रहने वाले 8 बच्चों में परीक्षित, वीर, भविष्य, अनुभव, ओबामा, पार्थ, भव्य व आदित्य शामिल है।