यूरिया व डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए किसानों की जमीनों की पासबुक बनवाए सरकार : मामूमाजरा
सरकार के दो कट्टे डी.ए.पी. व 6 कट्टे यूरिया किसानों को पोर्टल पर देने के निर्णय की पुनर्समीक्षा करे भाकियू चढूनी के शाहाबाद हलका कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने मांग की है कि सरकार 5 अगस्त से...
Advertisement
सरकार के दो कट्टे डी.ए.पी. व 6 कट्टे यूरिया किसानों को पोर्टल पर देने के निर्णय की पुनर्समीक्षा करे
भाकियू चढूनी के शाहाबाद हलका कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने मांग की है कि सरकार 5 अगस्त से 2 कट्टे डी.ए.पी. व 6 कट्टे यूरिया किसानों को पोर्टल पर देने के निर्णय की भाकियू के प्रतिनिधियों को बिठाकर तत्काल पुनर्समीक्षा करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में डीएपी व यूरिया की कालाबाजारी रोकना चाहती है तो किसानों की जमीनों की बैंकों की तर्ज पर पासबुक बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसानों को प्रत्येक फसल पर घोषित खाद मिलेगा या साल में दो बार मिलेगा या 3 फसल वाले किसानों को साल मेंं 3 बार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने निर्णय अनुसार 3 बार भी देती है तो आलू के किसानों के लिए तो 3 फसली चक्र होने के नाते ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
Advertisement
Advertisement