मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऊर्जा व रोजगार के लिए हर जिले में लगाएंगे 10 बायोगैस प्लांट : पंवार

गांव सुल्लर में जिले के पहले गोबरधन संयंत्र का खनन मंत्री ने किया शुभारंभ
अम्बाला शहर के गांव सुल्लर में गोबरधन संयंत्र का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री पंवार।   -हप्र
Advertisement

पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव सुल्लर में 84 लाख से बनाए गोबरधन परियोजना संयंत्र का उद्घाटन कर गांववासियों को सौगात देने का काम किया।

उन्होंने इसे गांव के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि जिले के इस छोटे से ऊर्जावान गांव में हम एक ऐसी क्रांति के साक्षी बनने जा रहे हैं जो हमारी धरती को हरा-भरा रखेगी और हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वावलंबी और समृद्ध भारत की सौगात भी देगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से अन्य गांवों को भी प्रेरणा मिलेगी। मंत्री ने गांव में विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की तो वहीं गांव सुल्लर मे जमीन की उपलब्धता होने पर ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की।

Advertisement

मंत्री पंवार ने कहा कि यह संयंत्र रोजाना 10 टन गोबर को 400 घन मीटर बॉयोगैस और जैविक खाद में परिवर्तित करेगा। यह संयंत्र न केवल गांव के घर घर में रसोई के लिए नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि संयंत्र के संचालन के लिए भी बिजली उपलब्ध कराएगा। सुल्लर की पंचायत ने इस परियोजना को अपनाया और आज आपका यह गांव पूरे जिले का मॉडल बन चुका है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बॉयोगैस स्कीम के तहत सामान्य किसानों को 29 हजार रुपये प्रति प्लांट अनुदान दिया जाता है। खेतों में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद एवं जींद में पराली आधारित बॉयोमास परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। शुरू हो चुकी इकाइयां से 49.8 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। राज्य की 29 गौशालाओं व डेयरियों में भी 1 हजार 985 घन मीटर क्षमता के संस्थागत बायोगैस प्लांट स्थापित किए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम 10 ऐसे संयंत्र हों, जो न केवल ऊर्जा दें, बल्कि रोजगार भी सृजित करें। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारा देश तब तक महान नहीं बनेगा, जब तक हमारे गांव महान न हों। सुल्लर का यह बायोगैस संयंत्र ठीक उसी विजन का जीवंत प्रमाण है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि अम्बाला का ये पहला प्रोजेक्ट है। इस प्लांट के माध्यम से 100 घरों तक गैस पहुंचेगी। ट्रायल के तौर पर 62 घरों में यह गैस पहुंच रही है, शेष बचे 40 घरों में भी गैस पहुंचेगी। उन्होंने इस परियोजना की सौगात देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी और कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments