मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पड़ोसी के कुत्तों से तंग आकर कर ली आत्महत्या

Tired of neighbor's dogs, he committed suicide
Advertisement

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र) : एसजीएम नगर थाना क्षेत्र की कल्याणपुरी कॉलोनी में कुत्तों से तंग आकर एक शख्रस ने खुदकुशी कर ली। कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने पड़ोसी के पालतू कुत्तों से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना शुक्रवार की है,जब वह अपने कमरे में अकेले थे। पता लगते ही परिजन बिलखने लगे। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस पड़ोसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर रही है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कुत्तों से तंग आकर दे दी जान

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान नागरिक अस्पताल में कराया। परिजन का आरोप है कि कुत्तों की शिकायत पुलिस से लेकर नगर निगम तक में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि कुत्तों के आतंकी शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टा उन्हें ही डांट लगा दी थी। सब जगह शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो आहत होकर सफाई कर्मचारी ने यह कदम उठा लिया।

Advertisement

इस बारे में पुलिस के अनुसार कल्याणपुरी कॉलोनी में जगन परिवार सहित रहता था। वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। उसके पड़ोसी खुशीराम के पास पांच पालतू कुत्ते हैं। अक्सर कुत्ते गली में आकर जगन की स्कूटी की सीट फाड़ देते। गंदगी कर देते थे। इधर.उधर से कचरा लाकर डाल देते थे। भगाने पर कुत्ते हमला करने पर उतारू हो जाते थे।

पुलिस पर शिकायत अनसुना करने का आरोप

जगन और उनके परिजन ने कई बार खुशीराम को कहा कि लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इस बात को लेकर कई बार दोनों परिवार के बीच झड़प भी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत देने गए तो वहां खुशीराम को बुलाया जरूर, लेकिन उससे कुछ नहीं कहा गया। यदि पुलिस पहले सुनवाई कर लेती तो आज जगन को यह कदम नहीं उठाना पड़ता।

उधर, तीन नंबर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि जगन की शिकायत मिली थी। इसकी जांच कराई गई थी। यह आरोप गलत है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब परिजन ने शिकायत दी है तो मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

Advertisement
Tags :
कुत्तों से तंग आकरकुत्तों से तंग आकर दी जान