‘देशभक्ति की भावना जगाने के लिए निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा’
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना को ओर प्रबल करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी 13 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे जोश और उत्साह के साथ निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक लीला राम की अगुवाई में सुबह 9 बजे सेक्टर 21 स्थित जिमखाना क्लब में तिरंगा यात्रा शुरू होगी जो आरकेएसडी कॉलेज, छोटू राम चौक, पिहोवा चौक, आईजी कॉलेज, जाट स्कूल, सचिवालय, कुरुक्षेत्र रोड से होते हुए महाराजा पैलेस पहुंचेगी और लाला चरण दास मार्ग पर स्थित पूर्व विधायक लीला राम के निवास स्थान पर इसका समापन किया जाएगा।
गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि यात्रा में मोटरसाइकिल, कार, जीप, ट्रैक्टर आदि शामिल रहेंगे और हर हाथ में तिरंगा लहराएगा।