मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तिरंगा यात्रा शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक : एसडीएम

एसडीएम सतीन्द्र सिवाच बराड़ा के नेतृत्व में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में तहसीलदार अंकित बेनीवाल, नायाब तहसीलदार गीता राम, खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश मेहरा, प्रधानाचार्य मंजू बाला, वाईस प्रिंसिपल रीना, पीटीआई...
Advertisement

एसडीएम सतीन्द्र सिवाच बराड़ा के नेतृत्व में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में तहसीलदार अंकित बेनीवाल, नायाब तहसीलदार गीता राम, खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश मेहरा, प्रधानाचार्य मंजू बाला, वाईस प्रिंसिपल रीना, पीटीआई कल्याण, लैक्चरार टिक्का सिंह, कपिल कुमार जैन व राम सिंह, बीआरपी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले, विशेषकर स्कूल के बच्चों में विशेष उमंग, उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा था। यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा से चलकर गोयल मार्केट, महाराणा प्रताप चौक होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होकर वापस राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ही संपन्न हुई। एसडीएम सतीन्द्र सिवाच ने कहा कि तिरंगा यात्रा देश की एकता, अखंडता और शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अनाज मंडी बराड़ा में 15 अगस्त को आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए अपील की।

Advertisement
Advertisement