विधायक राजबीर फरटिया के बेटे का तिलक समारोह, 150 गांवों को न्योता
प्रीतिभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । विधायक राजबीर फरटिया ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को शादी में विशेष तौर पर बुलाया है। लोहारू की मंडी में 5 एकड़ में पंडाल लगाया गया है, जिसमें 80 से 90 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था गई है। शादी की बाकी रस्में गुरुग्राम में 1 नवंबर को होगी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं विधायक राजबीर फरटिया के बेटे
विधायक के बेटे योगेश फरटिया अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभालते हैं। उनका रिश्ता जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना से तय हुआ है। तमन्ना ने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है। अब वह पिता के बिजनेस में सहयोग कर रही है।
जींद के रहने वाले लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया लिमिटेड के संचालक बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड में की है। फिलहाल वह भारत आने के बाद अपने परिवार के बिजनेस में ही हाथ बटाती है। तमन्ना लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का बिजनेस संभाल रही हैं। बलजीत सिंह रेढू के 2 बच्चे (बेटा-बेटी) हैं, जिनमें से तमन्ना छोटी है। बड़ा भाई अंकित रेढू है।
विधायक राजबीर फरटिया के 2 बच्चे (एक बेटा-एक बेटी) हैं, जिनमें से योगेश बड़े हैं और उनकी छोटी बहन की पहले ही शादी हो चुकी है। योगेश ने रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स किया। उसके बाद अपने धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन को संभालते हैं।
दोनों ही पक्षों की तरफ बान-हल्दी से लेकर अन्य रस्मों को भव्यता के साथ पूरा किया जा रहा है। दिल खोल कर खर्च किया जा रहा है। विशेष तौर पर सिंगर-परफॉर्मर बुलाए जा रहे हैं।
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेताओं को न्योता
विधायक राजबीर फरटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अन्य केंद्रीय नेतृत्व को शादी के लिए न्योता दिया है। केवल कांग्रेस ही नहीं भाजपा के विधायकों को भी आमंत्रण दिया गया है। हरियाणा के सभी 90 विधायकों को शादी के लिए आमंत्रित किया है। वहीं मंत्रियों व अन्य नेताओं को बुलाया गया है।
5 हजार वेटर, 800 सिक्योरिटी गार्ड तैनात
विधायक राजबीर फरटिया के पीए सुनील ने बताया कि योगेश के तिलक समारोह व प्रतिभोज के लिए लोहारू की मंडी में टैंट लगाया है। विधायक के पीए सुनील के अनुसार लोगों की संख्या को देखते हुए करीब 5 एकड़ में टैंट लगाया गया है। 80-90 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है।
सरकारी स्कूल में भवन की जर्जर छत देख भड़के विधायक राजबीर फरटिया
 
 
             
            