पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पंकज नैन
पुलिस महानिरीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समागम व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। विभिन्न जिलों के पुलिस कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटियों पर तैनात किया गया है। समागम स्थल व गीता महोत्सव में पीएम के आगमन को लेकर पुलिस कर्मी दिन-रात शिफ्टों में तैनात रहेंगी। पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल पंकज नैन ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल अनुभव केन्द्र ज्योतिसर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के धर्मनगरी दौरे को लेकर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। एसपी नीतिश अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। उन्हाेंने सभी थाना प्रभारी व ड्यूटियों पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये।

