पूर्व विधायक दूड़ाराम के भाई उग्रसेन व उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को चार दिन के रिमांड पर भेजा है। गौरतलब हैं कि 4 अगस्त की रात को उग्रसेन अपने गांव से वापस लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी को घेरकर गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट की गई थी। ड्राइवर सुशील कुमार की शिकायत पर मारपीट, लूटपाट व धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव मोहम्मदपुर रोही के ही कुलदीप पुनिया व बिघड़ के राजकुमार तथा चंदपुरा का एक व्यक्ति है। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सुशील कुमार ने शिकायत दी थी कि जब वह गांव मोहम्मदपुर रोही से वापिस लौट रहा था तो हमलावरों ने उसकी कार के शीशे तोड़े, मारपीट की तथा कार की चाबी और गले की सोने की चेन छीन ली, तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत ने चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×