हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के सरदार पटेल सम्मेलन कक्ष में सोमवार से नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों का तीन सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण चंडीगढ़ स्थित न्यायिक अकादमी के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जो 17 सितम्बर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. के.पी. सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय देना ही काफी नहीं है, बल्कि यह दिखना भी जरूरी है कि न्याय हो रहा है। इसी से आम जनता में कानून और व्यवस्था के प्रति भरोसा मजबूत होता है। कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला ने कहा कि इस प्रशिक्षण से न्यायिक अधिकारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, विवेचना और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को करीब से समझने का मौका मिलेगा।साथ ही कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ भी अपनी जानकारी साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 56 नवनियुक्त न्यायिक अधिकारी शामिल हुए हैं। तीन सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण में पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और जिला उप-न्यायवादी सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलजिंद्र सिंह, जिला न्यायवादी डॉ. सोहन सिंह, पुलिस उप-अधीक्षक मनीषा और अकादमी स्टाफ भी मौजूद रहा।