मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाईवे पर भिड़े तीन ट्रक, एक की मौत

पिपली के समीप दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से 2 ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की...
Advertisement

पिपली के समीप दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से 2 ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार (44) निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। राकेश ट्रक में दिल्ली से लोहे का सामान लेकर अम्बाला की तरफ जा रहा था। जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर गांव सांवला के समीप राकेश अपना ट्रक रोककर नीचे उतरा था। इसी दौरान उसके ट्रक के पीछे एक दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। देखते ही देखते तीसरा ट्रक भी पीछे से टकरा गया। दोनों ट्रक के ड्राइवर कैबिन में फंस गए। इस दौरान राकेश अपने ट्रक और डिवाइडर की दीवार के बीच पिस गया। जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। राकेश के परिजनों को सूचना दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Show comments