पंजाब में हुई सड़क दुर्घटना में रतिया के तीन लोगों की मौत
पंजाब के सरदूलगढ़ के गांव भम्मा में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे रतिया क्षेत्र के सरदारे वाले गांव के बाइक पर सवार एक परिवार के तीन लोगों की पम्मा गांव के नजदीक कार से हुई टक्कर में दर्दनाक...
Advertisement
पंजाब के सरदूलगढ़ के गांव भम्मा में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे रतिया क्षेत्र के सरदारे वाले गांव के बाइक पर सवार एक परिवार के तीन लोगों की पम्मा गांव के नजदीक कार से हुई टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में उक्त परिवार का 2 साल का बच्चा भी घायल हो गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। मृतक लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंजाब के सरदूलगढ़ ले जाया गया है। बताया जाता है कि रतिया क्षेत्र के गांव सरदारे वाला का गांव में ही करियाने की दुकान करने वाला 35 वर्षीय बरकत सिंह, अपनी 32 वर्षीय पत्नी मनप्रीत कौर, 8 वर्षीय बेटी तनवीर कौर और 2 वर्ष के बेटे रणबीर सिंह के साथ शनिवार को बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल पंजाब के सरदूलगढ़ के समीप स्थित गांव भम्मा में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
Advertisement
Advertisement